बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बहन के प्रेमी को सिखाना था सबक, तो पटना जंक्शन पर बम की उड़ाई अफवाह'.. रेल एसपी बोले- 'पकड़ा गया आरोपी नाबालिग' - ईटीवी भारत न्यूज

पटना जंक्शन पर बम होने की झूठी सूचना देने का मामला आए दिन सामने आ रहा है. इस बाबत जब जांच की जाती है तो कहीं कुछ नहीं मिलता है. वहीं झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार होने के बाद ऐसी सूचना देने के पीछे अलग ही कारण बताता है. इसी कड़ी में पटना रेल पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा गया है, जिसने 13 अक्टूबर को पटना जंक्शन पर बम होने की गलत सूचना दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना जंक्शन पर ट्रेन में बम
पटना जंक्शन पर ट्रेन में बम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:47 PM IST

पटना जंक्शन पर ट्रेन में बम

पटना :पटना जंक्शन पर बमहोने की गलत सूचना देने के आरोप में काफी छानबीन के बाद एक नाबालिग को पकड़ा गया है. पूरे रेल महकमे को परेशानी में डाल देने वाला यह किशोर तमिलनाडु में बैठा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद नाबालिग रेल पुलिस की पकड़ में आया. इसके बाद उसने जो खुलासे किये, वह हैरान कर देने वाला है. दरअसल, नाबालिग ने एक शख्स को सबक सिखाने के लिए बम होने की झूठी खबर फैलाई.

ये भी पढ़ें : Bomb In Train : पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में बम..! जहानाबाद से पटना तक मचा हड़कंप

"पूछताछ में नाबालिग ने धमकी देने वाली बात को स्वीकार किया है. उसने बताया कि अपनी बहन के प्रेमी से उसकी नाराजगी थी उसे लगा कि मोबाइल और सिम उसी के नाम से है. अगर इस नम्बर से धमकी दिया जाए तो पुलिस उसको पकड़कर ले जाएगी. इसी योजना के तहत हाल में हुए रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के समय जारी हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर पटना जंक्शन पर बम रखे होने कि झूठी खबर दी."-अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी पटना

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए रची साजिश :पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, उसे ट्रेस करने पर वह छपरा का निकला. जिसके नाम पर सिम था, जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपने नाम का सिम अपने चचेरे भाई को दे दिया है और जब उसके चचेरे भाई से पूछताछ हुई, तो उसने कहा कि उसने अपनी प्रेमिका को वह सिम दिया था. इसके बाद जब प्रेमिका से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उसके नाबालिग भाई ने सिम ले लिया था.

सिम लेकर चेन्नई चला गया था नाबालिग : प्रेमिका ने रेल पुलिस को बताया कि उसके घर वाले उसके प्रेमी से नाराज थे. इस कारण उसके भाई ने उसका सिम ले लिया और चेन्नई चला गया. रेल एसपी ने कहा कि तमिलनाडु से ही विधि-विवादित बालक ने डिप्टी एसएस कर्मिशियल पटना जंक्शन के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी थी कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है. इसके बाद से ही नंबर को सर्विलांस पर रखा गया था. इसी बीच पता चला कि नाबालिग पटना आ रहा है. तब योजना बनाकर पटना में उसे पकड़ा गया.

पैसेंजर ट्रेन में बम होने की मिली सूचना : इधर गुरुवार को पटना से गया जाने वाले पैसेंजर ट्रेन में भी किसी ने बम होने की सूचना जहानाबाद रेल थाना प्रभारी को दे दी. इसके बाद पूरे रेल महकमे में हड़कंप मच गया. रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि किसी ने पटना एसएसपी राजीव रंजन बनकर जहानाबाद रेल थाना प्रभारी को फोन किया था. इसके बाद रेल एसपी ने तुरंत पटना से गया जाने वाली सभी ट्रेन की बोगियों की सघन जांच कराई.

"बम स्क्वायड और डाॅग स्क्वायड के सहारे सभी ट्रेनों की बोगियों की जांच कराई गई. कहीं किसी भी ट्रेन से कुछ नहीं मिला है. जिस नंबर से फोन आया था उसका विश्लेषण किया जा रहा है. अनुसंधान के बात ही कुछ बताया जा सकता है."- सुशांत कुमार चंचल, रेल डीएसपी

Last Updated : Oct 19, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details