पटना:हर इंसान के कुछ सपने होते हैं और उसे पूरा करने के लिए वो जी जान से मेहनत करता है. पटना की छात्रा प्रिया (काल्पनिक नाम) के भी कुछ सपने थे. अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उन सपनों को पूरा करने के लिए उसके पास वक्त ही नहीं है.
पटना में हुई थी छात्रा की हत्या:दरअसल बिहार के पटना में 11 दिसंबर की सुबह 8 बजे जब एक छात्रा प्रिया (बदला हुआ नाम) कोचिंग जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए युवक ने उसका पीछा किया. छात्रा को बीच सड़क पर गालियां दीं. छात्रा भागने लगी और थोड़ी दूर जाकर जमीन पर गिर पड़ी. उसके बाद सनकी ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला और लड़की की कनपटी पर सटाकर उसे गोली मार दी.
'IAS बनना चाहती थी लेकिन..': छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रिया की मां ने बताया कि मेरी बेटी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी. दिन-रात पढ़ाई पर उसका फोकस था. खुद भी पढ़ती थी और अपना खर्चा निकालने के लिए ट्यूशन भी देती थी. लेकिन अब मेरी बेटी कभी वापस नहीं आएगी. आखिर उसका क्या कसूर था?
"मेरी बेटी कुछ बनना चाहती थी. आईएएस बनना उसका सपना था. कड़ी मेहनत से सफलता पाने की कोशिश कर रही थी. प्रिया ट्यूशन पढ़ाकर अपने पढ़ाई का खर्चा निकलती थी, उसका आईएएस बनने का सपना था."- मृतक छात्रा की मां