पटना: बिहार की राजधानी पटना में लूट का एक मामला सामने आया है. कदम कुआं थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में घुसकर दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बुजुर्ग से 60 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है. यह घटना कदमकुंआ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 में स्थित मीनार अपार्टमेंट में हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता श्रुति सिंह के घर पर हुई है.
ये भी पढ़ें :Patna Crime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से 5 लाख की छिनतई, बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था
अधिवक्ता के घर लूट : श्रुति सिंह घर से कहीं बाहर गई हुई थीं. घर में एक बुजुर्ग मौजूद थे. उसी दौरान दो अपराधी अपार्टमेंट में घुसे और पिस्टल के बल पर घर में रखे ₹60000 लेकर फरार हो गए. कदमकुंआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. घर में मौजूद बुजुर्ग भूपेंद्र कुमार ने बताया कि एक लड़का दाढ़ी वाला पहले घर में घुस और पिस्टल तान कर मुझे डराने की कोशिश की. फिर घर में रखे ₹60000 लेकर फरार हो गया. वहीं पिस्टल की एक गोली भी गिर गई है.
बुजुर्ग और लड़की पर तानी पिस्टल : बुजुर्ग ने कहा कि अपराधी ने मुझ पर पिस्टल तान दिया. तब मैंने कहा कि ''मुझ पर पिस्टल तानने की जरूरत नहीं है. हम तो वैसे भी बुजुर्ग हैं. तुमको जो करना है जाओ कर लो मैं हल्ला गुल्ला नहीं करूंगा.'' फिर अपराधी आराम से लूटने के बाद फरार हो गए. हालांकि घर में मौजूद उनके पोती पर भी अपराधियों ने पिस्टल तान दिया था और उसे अपराधियों ने पकड़ लिया था. इसके बाद पोती हल्ला करने लगी. तब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इससे पहले अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
"एक लड़का दाढ़ी वाला पहले घर में घुस और पिस्टल तान कर मुझे डराने की कोशिश की. मुझ पर पिस्टल तान तान दिया. तब मैंने कहा कि मुझ पर पिस्टल तानने की जरूरत नहीं है. फिर घर में रखे ₹60000 लेकर फरार हो गया. वहीं पिस्टल की एक गोली भी गिर गई है. घर में मौजूद उनके पोती पर भी अपराधियों ने पिस्टल तान दिया था और उसे अपराधियों ने पकड़ लिया था"- भूपेंद्र कुमार, पीड़ित बुजुर्ग