पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार कॉलोनी में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि कर्मी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान उसके साथ लूट की घटना हो गई. पीड़ित का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ं : Patna Crime News: पटना में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, बुजुर्ग महिला को अपराधियों ने बनाया निशाना
पहले से घात लगाए बैठे से अपराधी : लूट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. लूट के शिकार फाइनेंस कंपनी के कर्मी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह घटना कैसे हुई. पूछताछ में पता चला है कि हथियारबंद अपराधी पहले से घात लगाए बैठे हुए थे. जैसे ही फाइनेंस कर्मी वहां पहुंचा उसे हथियार के बल पर काबू कर पैसे छीन लिये और फरार हो गया.
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस : पुलिस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है कि अगर किसी भी तरह का कोई फुटेज लूट का हो तो उससे अपराधियों तक पहुंचा जा सके. इस तरह दिनदहाड़े इतनी बड़ी रकम की लूट से लोग सहमे हुए हैं. वहीं लूट के शिकार कर्मी ने लूट की सूचना अपनी कंपनी को दे दी है.
"फाइनेंस कर्मचारियों के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है रास्ते में जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे".- सुधीर कुमार, थाना प्रभारी, अगमकुआं