अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी. पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद भी ट्रेन से शराब की तस्करी हो रही है. इस दौरान शराब माफिया यात्रियों के साथ मारपीट करते हैं और अपहरण भी कर लेते हैं. आज सोमवार को नई दिल्ली से भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस में ऐसा ही मामला सामने आया. कुछ अपराधी बाथरूम में छुपाकर शराब लेकर आ रहे थे. एक व्यक्ति बाथरूम जाने की जिद करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती और अगवा कर लिया जाता है. बाद में पुलिस अपहृत को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाती है. तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime: कभी यहां नक्सलियों की बंदूकें गरजती थी, अब शराब धंधेबाजों के लिए बना सेफ जोन, देखें छापेमारी का लाइव वीडियो
"शराब तस्करों के द्वारा मोहित को अपहरण कर लिया गया था. उससे 30 हजार रुपये फिरौती मांगी जा रही थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. जिसकी सूचना पाकर रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे में शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और मोहित को सकुशल बरामद कर लिया गया है."- अमरितेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी
क्या है मामलाः नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाथरूम में शराब के धंधे बाद शराब रखकर ला रहे थे. मोहित और उसके साथ गांव के कुछ लोग यात्रा कर रहे थे. तभी मोहित शौचालय जाने की जरूरत महसूस हुई. शौचालय के पास पहुंचा तो वहां खड़े लोगों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. उससे बताया कि शौचालय के अंदर उसका सामान रखा है. इस बात को लेकर मोहित और वहां पर खड़े 4 से 5 व्यक्तियों के बीच झड़प हो जाती है. जिसके पश्चात उन व्यक्तियों के द्वारा मोहित को बुरी तरह से मारा पीटा जाता है.
मांगी थी फिरौतीः मोहित की आवाज सुन के उसके साथी पास आते हैं. तब तक ट्रेन सचिवालय हाल्ट के पास पहुंच चुकी थी. बदमाश ट्रेन को रोककर अपना सामान उतार लेते हैं. उसी समय चार से पांच व्यक्ति लाठी-डंडे के साथ ट्रेन में चढ़ते हैं और मोहित के साथियों को भी पीटने लगते हैं. फिर मोहित को अपने साथ लेकर चले जाते हैं. उसके परिजनों को फोन कर 30 हजार रुपये फिरौती मांगते हैं. मोहित के साथ रहे लोगों ने घटना की खबर पटना रेल पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया जाता है.