पटनाःबिहार में शराबबंदी कानून के कई साल हो गए हैं, लेकिन शराब की तस्करी नहीं थमा. एक तरफ नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है, दूसरी तरफ पुलिस लगातार शराब माफिया पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शराब लोड एक ट्रक व 4 पिकअप वैन को जब्त किया गया है. सभी पंजाब निर्मित शराब है. नागालैंड नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी.
पटना में शराब बरामदः पुलिस के अनुसार मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. दीघा इलाके में 1 ट्रक शराब के साथ-साथ शराब से भरी 4 पिकअप वैन को जब्त किया गया. बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है. पटना के दीघा थाना पुलिस को सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप इलाके में उतारी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.
पुलिस कर रही छापेमापरीः कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख सभी ड्राइवर और अन्य तस्कर फरार हो गए. फिलहाल शराब की खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. नागालैंड नंबर की ट्रक और पिकअप वैन को जब्त किया गया है. इसी के माध्यम से शराब की बड़ी खेप बिहार बॉर्डर पार कर राजधानी पहुंची थी. बरामद शराब मामले में केस दर्ज कर माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.