बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मिनरल वाटर के गोडाउन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी फरार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, इसके बाद भी शराब का कारोबार अवैध रूप से चल रहा है. पुलिस प्रशासन इसके विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है, लेकिन शराब माफिया भी नये नये तरीके से शराब का धंधा चला रहे हैं. पटना के बिहटा में मिनरल वाटर कंपनी के गोडाउन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. पढ़ें, विस्तार से.

बरामद शराब.
बरामद शराब.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 10:41 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा में मिनरल वाटर कंपनी के गोडाउन से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी. बुधवार को नेउरा ओपी थानाक्षेत्र स्थित भगवतीपुर-बसौढा गांव में पुलिस ने कार्रवाई की. मिनरल वाटर कंपनी के गोडाउन से नेउरा थाना प्रभारी अर्चना सिन्हा ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने शराब जब्त करते हुए शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

कैसे पकड़ी गयी शराबः मिली जानकारी के अनुसार नेउरा थानाप्रभारी अर्चना सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवतीपुर बसौढा गांव स्थित एक मिनरल वाटर के गोडाउन में अंग्रेजी शराब की खेप छुपा कर रखी गयी है. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ नेउरा थानाध्यक्ष ने छापेमारी की. गोडाउन खुलते ही पुलिस की भी आंखें खुली की खुली रह गई. पानी की जार और बोतल की जगह अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी थी.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शराब को जब्त कर गोडाउन सील कर दिया है. बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 10 लख रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है. गोडाउन के मालिक और शराब कारोबारी का पता लगाया जा रहा है.

"भगवतीपुर बसौढा गांव स्थित एक मिनरल वाटर के गोडाउन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. गोडाउन को सील कर दिया गया है. शराब की बोतल की गिनती की जा रही है. गोडाउन के मालिक और शराब कारोबारी का पता लगाया जा रहा है."- अर्चना सिन्हा, नेउरा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details