बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Arrah Crime : लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली केशो यादव गिरफ्तार, 10 साल से था फरार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के आरा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरा में लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली केशो यादव दस साल से फरार था. पढ़ें पूरी खबर..

लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली केशो यादव
लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली केशो यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 10:27 PM IST

आरा : बिहार के आरा में लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली केशो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह 10 साल से फरार था. बताया जाता है कि केशो यादव लैडमाइंस एक्सपर्ट है. वह सालों तक नक्सली संगठन के लिए काम करता रहा है और कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है. मामले की विस्तृत जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने दी.

ये भी पढ़ें :Lakhisarai Crime News : लखीसराय से वांछित नक्सली गोपाल यादव गिरफ्तार, 9 कांडों में था फरार

लैंड माइंस एक्सपर्ट है नक्सली : भोजपुर एसपी ने प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी थाना की पुलिस ने लैंड माइंस एक्सपर्ट नक्सली केशो यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. नक्सली कांडों में संलिप्त केशो यादव चरपोखरी थाना क्षेत्र के बेगोडीह गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी पूर्व माओवादी एरिया कमांडर रह चुका है. साथ ही अपनी पार्टी में लैंड माइंस एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता था.

10 वर्षों से फरार था केशो यादव : केशो यादव कई मामलों में पिछले दस वर्षों से फरार चला आ रहा था. नक्सली की गिरफ्तारी उसके गांव बेगोडीह से हुई है.प्रेस वार्ता में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नक्सली केशो यादव रोहतास जिले का पूर्व माओवादी एरिया कमांडर एवं अपने पार्टी का लैंड लैंडमाइंस एक्सपर्ट था. पुलिस को इसकी बहुत दिन से तलाश थी.

"गुप्त सूचना मिली कि केशो यादव चोरी छिपे अपने गांव में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद सूचना के सत्यापन और नक्सली केशो यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. केशो यादव के ऊपर 2013 और 2008 में कई गंभीर कांड में मामला दर्ज हैं".-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details