बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : घर के बाहर जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, हमले में नातिन भी घायल - गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना के बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम घर के बाहर बैठे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जमीन कारोबारी की हत्या
पटना में जमीन कारोबारी की हत्या

By

Published : Jul 10, 2023, 7:19 AM IST

पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि अब अपराधी सरेआम लोगों की हत्या करते दिख रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है जहां रविवार की देर शाम अमहरा गांव में घर के बाहर बैठे जमीन कारोबारी को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हो गई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें-Patna Crime News: चंदा को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने भीम आर्मी सदस्य पर लगाया आरोप

लोगों ने किया सड़क जाम: मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा गांव निवासी 50 वर्षीय सुनील साव रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग मृतक के शव को अस्पताल से पुलिस की मौजूदगी में अपने घर ले गए, साथ ही बिहटा-औरंगाबाद मुख्य पथ और बिहटा बिक्रम मुख्य पथ को आगजनी कर कई घंटों तक जाम कर दिया. मौके पर बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी भी मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए.

मृतक की नातिन भी हुई जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम मृतक सुनील साव अपनी नातिन के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी पल्सर बाइक सवार अज्ञात दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ उनके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इधर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में सुनील साव और बच्ची को भी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने सुनील साव को मृत घोषित कर दिया. घायल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मौके पर पहुंचे बीजेपी के एमएलसी: हत्या होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शख्स पिछले कई सालों से जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था. संभावना जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही हत्या हुई है. यहां तक कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन पर भी हमला कर दिया. वहीं बीजेपी के गया क्षेत्र से एमएलसी जीवन कुमार सोनी ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझाया.

7 गोली का खोखा बरामद: इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनू कुमारी ने बताया कि थानाक्षेत्र के अम्हारा गांव निवासी सुनील साव को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. फिलहाल आक्रोशित लोगों शव को अस्पताल से अपने घर ले गए हैं. आक्रोशित लोगों को समझाने में पुलिस की टीम लगी हुई है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"सुनील साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. घटनास्थल से 7 गोली का खोखा बरामद हुआ है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर और मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी."-अनु कुमारी, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी, बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details