कैमूर:बिहार के कैमूर में 7 लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं. इन लोगों ने 8 अगस्त को कुदरा ओवरब्रिज के पास स्वर्ण व्यवसायी के पैर में गोली मारकर लूटपाट की थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मोबाइल नेटवर्क के सहारे सभी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Kaimur Crime: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, अवैध हथियार के साथ नक्सली संगठन से जुड़े तीन गिरफ्तार
लूटपाट मामले में आरोपी हैं सभी: बताया जाता है कि 8 अगस्त को कुदरा ओवरब्रिज के पास शाम सात बजे सवर्ण व्यवसायी कुदरा से अपने घर सासाराम जा रहा था, तभी एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए और ताबड़तोड़ दो गोली मार दी. दोनों गोली पैर में लगी, जिससे व्यवसायी गिर कर तड़पने लगा. बदमाश उसके पास से 50 हजार रुपये कैश और जेवर लेकर फरार हो गए.
क्या बोले कैमूर एसपी?:इस बारे में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को कुदरा में सवर्ण व्यवसायी से लूट हुई थी, जिसको लेकर पुलिस की एक टीम गठित कर अनुसंधान किया गया तो पता चला कि ये सभी अशोक यादव गिरोह के सदस्य हैं. ये लोग जो एनएच 2 पर लूटकांड को अंजाम देते थे. एसपी ने बताया कि महिला सदस्य गिरोह को सिम उपलब्ध कराती थी.
"लूटपाट समेत कई मामलों में इनकी तलाश थी. रोहतास के दरिगाव थाना प्रभारी को गोली मारने समेत कई मामलों ये लोग आरोपी रहे हैं. सदस्य के सात लोगों को महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 5 ग्राम लूट का सोना, 5 मोबाइल, 3 बाइक, एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. सभी को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है"- ललित मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कैमूर