बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में गांजा तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा और झारखंड से जमुई के रास्ते पटना होती थी सप्लाई - जमुई में गांजा तस्करी

ganja smuggler arrested in jamui: बिहार के जमुई में गांजा तस्करी मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. 11 जनवरी को पुलिस ने ट्रक से 70 लाख रुपए का गांजा बरामद किया था. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में गांजा तस्कर गिरफ्तार
जमुई में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 5:35 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 11 जनवरी को एक ट्रक से गांजा जब्त किया गया था. पुलिस के मुताबिक तस्कर झारखंड और ओडिशा से ट्रक में गांजा लेकर पटना जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके और भी कई साथी हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई थी. टीम ने झारखंड की तरफ से आ रहे गांजा लदे ट्रक को पकड़ा गया था. इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि खलासी मौका देखकर फरार हो गया था.

ट्रक से 70 लाख का गांजा बरामदः कार्रवाई की जानकारी झाझा एसडीपीओ ने रविवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में ट्रक के अंदर बोरी के नीचे छिपाकर रखा गया 46 पैकेट प्रत्येक का वजन 10 किलो यानि कुल 461.99 किलोग्राम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 70 बतायी जा रही है.

सोनो थाना में था केस दर्जः इस मामले में सोनो थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. ट्रक चालक, तस्कर और ट्रक मालिक पर मामला दर्ज था. जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर गांजा तस्कर नीरज कुमार पिता दिनेश पाल गड़ोरिया थाना सालिनपुर जिला पटना जो ट्रक के ऑनर भी है, को गिरफ्तार किया गया.

"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 70 लाख का गांजा बरामद किया था. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गांजा तस्करी में शामिल अन्य सहयोगी का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. "-राजेश कुमार, झाझा एसडीपीओ

जमुई: डेढ़ किलो गांजा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट का भी हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details