जमुईः बिहार के जमुई में गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 11 जनवरी को एक ट्रक से गांजा जब्त किया गया था. पुलिस के मुताबिक तस्कर झारखंड और ओडिशा से ट्रक में गांजा लेकर पटना जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके और भी कई साथी हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई थी. टीम ने झारखंड की तरफ से आ रहे गांजा लदे ट्रक को पकड़ा गया था. इस दौरान चालक को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि खलासी मौका देखकर फरार हो गया था.
ट्रक से 70 लाख का गांजा बरामदः कार्रवाई की जानकारी झाझा एसडीपीओ ने रविवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में ट्रक के अंदर बोरी के नीचे छिपाकर रखा गया 46 पैकेट प्रत्येक का वजन 10 किलो यानि कुल 461.99 किलोग्राम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 70 बतायी जा रही है.