बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरा हिम्मत तो देखिए! खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष से मांगी रंगदारी, कहा- डेढ़ लाख दो नहीं तो ठोक देंगे - Jamui News

Criminals Arrested In Jamui: जमुई में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है कि यह किसी से छिपा नहीं है. गरही थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि खैरा थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित से एक युवक ने डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है. पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में अपराधी गिरफ्तार
जमुई में अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 6:00 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में चौंकाने वाकये में एक युवक ने खैरा थानाध्यक्ष को ही फोन करढेड लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोल्हुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान कोल्हुआ गांव निवासी ब्रह्मदेव साह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है.

खैरा इंस्पेक्टर से मांगी रंगदारी: घटना को लेकर अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि 15 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन पर गाली गलौज करते हुए डेढ़ लाख रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई. साथ ही युवक ने धमकी देते हुए कहा की यदि खैरा थाना में रहना है तो रंगबाजी के तौर पर मुझे पैसा देना होगा.

कोल्हुआ गांव से गिरफ्तार: खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी युवक को उसके घर कोल्हुआ गांव से गिरफ्तार लिया. जिसे खैरा थाने लाकर आरोपीय युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक की पहचान कर ली गई है. बतां दें कि जमुई में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आये दिन लूट और छिनतई की घटना हो रही है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है.
"खैरा थाने के अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित से एक युवक ने डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details