पटना:राजधानी पटना के शाहपुर में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. तीन बच्चे की मां के साथ कथित रूप से मारपीट कर फांसी पर लटका दिया गया. घटना मंगलवार देर रात शाहपुर थाने के रघुरामपुर गांव की है. जहां, सुधीर चौधरी नामक व्यक्ति ने कथित रूप से पत्नी पुष्पा देवी के साथ मारपीट कर फांसी लगा दिया.पुलिस ने मृतका के पति सुधीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
पिता ने थाने में केस दर्ज करायाः मृतका पुष्पा देवी के पिता रंजीत चौधरी ने स्थानीय थाना में पति सुधीर चौधरी, ससुर रामरत्न चौधरी, सास पार्वती देवी, ननद चंचल देवी व भैंसुर भूषण चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र के लाल कोठी संजय गांधी नगर निवासी रंजीत चौधरी ने अपनी पुत्री पुष्पा देवी की आठ साल पूर्व शाहपुर थाने के रघुरामपुर निवासी रामरत्न चौधरी के पुत्र सुधीर से शादी की थी. उन्होंने बताया कि सुधीर मेरी पुत्री से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद से बेटी को ससुरालवालों प्रताड़ित कर रहे थे.