बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रेफरल अस्पताल के एएनएम से 2 लाख की छीनतई, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - एएनएम से छीनतई

Snatching In Patna: पटना में रेफरल अस्पताल के एएनएम से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एएनएम से दो लाख रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Snatching In Patna
एएनएम से 2 लाख रुपए की छीनतई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 6:35 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों के बीच से कानून का डर कम होता नजर आ रहा है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद जिलों से लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा. जहां रेफरल अस्पताल के एएनएम से 2 लाख की छिनतई की गई है.

दो लाख रुपए की छिनतई: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा में रेफरल अस्पताल के एएनएम से दो लाख रुपए की छिनतई की गई है. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की छिनतई: दरअसल, पटना में एक बार फिर पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है. बिहटा थानाक्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास रेफरल अस्पताल के एक एएनएम महिला से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 2 लाख की छिनतई की है. दिनदहाड़े हुए इस घटना से एक बार फिर अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त है.

पैसों से भरा प्लास्टिक ले गए:मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के रेफरल अस्पताल के एएनएम सुलेखा कुमारी बिहटा स्थित एसबीआई के मेन शाखा से अपने खाते से 2 लाख रुपये निकालकर अस्पताल की ओर जा रही थी. तभी ब्लॉक के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ में टंगा पॉलिथीन छीनकर फरार हो गए.

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान:प्लास्टिक बैग में 2 लाख रुपये और बैंक का पासबुक रखा हुआ था. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए हैं. पुलिस की टीम ने अपराधी की पहचान कर ली है.

"एएनएम महिला सुलेखा कुमारी से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 लाख रुपए की छिनतई हुई है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बदमाशों की पहचान कर ली गई है." - राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष ,बिहटा थाना

इसे भी पढ़े- बक्सर में रिटायर्ड सेना के जवान से दिनदहाड़े अपराधियों ने छीने 50 हजार, पुलिस ने की इलाके में नाकाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details