पटना: राजधानी पटना में हर्ष फायरिंग का मुख्य आरोपी अनिल साव को गिरफ्तार किया है. पिछले 20 मई से फरार चल रहा था. दियारा के शाहपुर दियारा गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक बच्ची शिवानी की मौत हो गई थी. इसी मामले में फरार आरोपी अनिल साव को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Watch Video: पटना में हर्ष फायरिंग, ऑर्केष्ट्रा के स्टेज पर चली दनादन गोली
पटना में हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार:पटना शाहपुर पुलिस ने पिछले 20 मई को दियारा के गंगहरा पंचायत के फुटानी बाजार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक बच्ची के मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अनिल साव को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. वहीं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि गंगाहरा के फुटानी बाजार में शादी समारोह में अनिल साव ने हर्ष फायरिंग करने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. इलाज के दौरान उमेश राय के सात वर्षीय पुत्री शिवानी की मौत हो गई.
20 मई से था फरार: वहीं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मृतक के पिता उमेश राय के बयान पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में बुधन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शाहपुर पुलिस ने फरार आरोपी अनिल साव को पूछताछ के बाद जेल भेजा है. बता दें कि फुटानी बाजार में हलचल साव की पुत्री की रात बारात आई थी. जहां बारात लगाने के दौरान गांव के बुधन राय व अनिल साव ने बंदूक से फायरिंग कर दी. इस हर्ष फायरिंग में आधा दर्जन जख्मी हो गये थे और इलाज दौरान शिवानी की मौत हो गयी थी.