पटना:राजधानी पटना में रेलयात्री को अपने सामान की गुमशुदगी कि शिकायत दर्ज करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.रेल पुलिस अधिकारियों के लाख दावों के बाद भी रेल थाने में पीड़ित यात्रियों का सनहा दर्ज नहीं नहीं किया जा रहा है. मामला पटना रेलवे स्टेशन का है. जहां पटना जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस नियमों को ताक पर रख काम कर रही है. पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज करने की जगह उसे वापस कर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Patna News: पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, रेलवे स्टेशन से पकड़े गये 8 शातिर चोर
खोये सामान की शिकायत के लिए यात्री परेशान:पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारियों को द्वारा सभी रेल थाने को आदेश दिया गया है कि थाने में अगर कोई भी पीड़ित आता है तो उसकी शिकायत सुनी जाए. उसके आवेदन को भी स्वीकार करना है. लेकिन राजधानी पटना के जीआरपी थाना पटना जंक्शन पर वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि थाने पर मौजूद पीड़ित कह रहे हैं. वहीं एक महिला का कहना है कि उसके पर्स को काटकर उससे मोबाइल फोन निकाल लिए गए. 3 दिन के बाद FIR की जगह सनहा कर उसकी फोटो कॉपी उसे थमा दी गई है.