पटना:राजधानीपटना में प्रेम प्रसंग में फायरिंग का मामला सामने आया है. प्रेमिका का वीडियो वायरल करने के बाद दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक के जांघ में गोली लगी. युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के नया गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Firing in Patna : दो शराब माफियाओं को अपराधियों ने गोलियों से भूना
"प्रेम प्रसंग के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द ही सभी अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. पहले भी लोगों के बीच विवाद हुआ था. फिर मामला शांत हो गया था. जिसके बाद फिर अहले सुबह दोनों के बीच प्रेमिका का वीडियो वायरल को लेकर बाद हुआ और फिर अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें युवक घायल हो गया. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है."-शबिह उल हक, पीरबोहर थानाप्रभारी
पटना में प्रेमिका का वीडियो वायरल:घटना के संबध में बताया जाता है कि रविवार को सुबह प्रेमिका का वीडियो वायरल करने के बाद लड़की के परिजन युवक के घर पहुंच गये. लड़की के परिजनों ने घर पर रोड़ेबाजी करने लगे. इससे इलाके में हड़कंप मच गई. तभी एक युवक ने गोली चला दी. भीड़ में खड़े एक युवक के जांघ में गोली लगने से घायल हो गया है.
फायरिंग कर भाग रहे युवक की धुनाई: वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने बदमाश को जमकर पीट दिया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज के लिए पटना के PMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल दोनों युवक की इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पीरबोहर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.