पटना मरीन ड्राइव पर चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराती लड़की पटनाः बिहार के पटना मरीन ड्राइव पर लड़की का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक लड़का बाइक चला रहा है, वहीं पीछे बैठी लड़की दोनों हाथ में पिस्टल लहरा रही है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के नंबर की पहचान कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःPatna News: लहरिया कट बाइक चलाना हंटर क्वीन को पड़ा महंगा, पुलिस ने हैरान करने वाले खुलासे किए
वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारीः पटना के मरीन ड्राइव पर हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां पिछले कुछ महीने पहले एक लड़की को हथियार लहराते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची थी. लड़की पूर्वी लोहानीपुर से गिरफ्तार की गई थी. इस कार्रवाई में पता चला था कि हथियार के जगह पर लाइटर लहरा रही थी. हंटर क्वीन पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा लगभग 34000 के चालान काटे गए थे. और 1 साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया गया.
तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटःअब इस बार फिर एक लड़की अपने दोस्त के साथ मरीन ड्राइव पर हथियार लहराते तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही है. आए दिन पटना के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स अपने करतूत से बाज नहीं आते हैं. पटना के मरीन ड्राइव पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं फिर भी स्टंटबाज कैमरे की नजर से दूर रह रहकर स्टंट करते नजर आते हैं. इस मामले में सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कार्रवाई की बात कही है.
"वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक लड़की दो हथियार हाथ में लेकर लहरा रही है. इसकी अनुसंधान की जा रही है. बाइक का नंबर पता चल गया है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी."-वैभव शर्मा, सिटी एसपी, मध्य पटना