पटनाःबिहार के पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में मनीचक मोड़ के पास अपराधियों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सुबह सवेरे की है, जब वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. मृतक इंटर की छात्रा थी, जो नदवा की रहने वाली थी. वो रोजाना गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी.
छात्रा की गोली मारकर हत्याः बताया जाता है कि सोमवार को वह जैसे ही कोचिंग के समीप पहुंची, वहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. उसके बाद आस-पास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
घटना के कारण का पता नहींःघटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल घटना के पीछे कारण क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश में जुटी है. पूरे मामले में मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि छात्रा कि कोचिंग जाने के दौरान गोली मारकर हत्या की गई है, मामले की जांच की जा रही है.
"हमने मौके-ए-वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल की हैं. पुलिस जल्द ही अपराधी को पकड़ लेगी, हमने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. हत्या किस कारण से की गई अभी ये पता नहीं चल सका है. परिजनों से पूछताछ के बाद कुछ बात सामने आ सकती है"-शुभम आर्य, एएसपी
ये भी पढ़ेंःपटना में महिला की चाकू गोदकर हत्या, LOAN का बकाया नहीं चुकाने की मिली सजा