पटना:राजधानी पटना में लिव इन रह रहीयुवती ने आत्महत्या कर ली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना पूर्वी गोला रोड की है. युवती किराए के मकान में लिव इन में रहती थी. गुरुवार की देर शाम युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 के साथ ही दानापुर पुलिस को दी. दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
पटना में युवती ने आत्महत्या:युवती के भाई ने बताया कि वह एक शादीशुदा युवक के साथ किराये के मकान में लिव इन में रहती थी. गुरुवार की सुबह 11 बजे घर से दानापुर बाजार जाने के लिए कह कर निकली थी. जब शाम तक नहीं लौटी तो हमलोग खोजबीन करने लगे. इस दौरान दानापुर थाना से मेरी बहन की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का सूचना मिली. भाई ने लिव इन में रह रहे युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
मेरी बहन की हत्या हुई है:भाई ने बताया कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या कर दी गई है. युवक पर आरोप लगाते उसने बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी बहन उसके बहकावे में आ गई थी. जिसके बाद हमलोग ने इसका विरोध किया था, लेकिन उस समय से वह हमारे परिवार को धमकी देता था. युवक पहले से शादी शुदा है. परिवार वालों ने युवती की शादी छपरा जिले में पक्की कर दी थी. 10 दिसंबर को मेरी बहन का छेका हो गया था.