बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लव के लिए कुछ भी करेगा'..युवती ने रची खुद के किडनैपिंग की साजिश, फिर प्रेमी से मिलने पहुंच गई पंजाब

पटना में युवती ने खुद के अपहरण की साजिश रची, फिर अपने प्रेमी से शादी करने पंजाब निकल गई. इस बीच उसके माता-पिता परेशान रहे. इतना ही नहीं पंजाब जाकर वहां कोर्ट में खुद को अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताकर एक अर्जी भी डाल दी. पुलिस जब पता लगाते हुए उस तक पहुंची तो सारी सच्चाई का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

सिटी एसपी ईस्ट पटना संदीप सिंह
सिटी एसपी ईस्ट पटना संदीप सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 7:22 PM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना में झूठे अपहरण का मामला सामने आया है. यह मामला इतना अजीब निकला की पुलिस भी झूठे अपहरण की साजिश रचने वाली आरोपी युवती तक पहुंचकर भी कुछ नहीं कर सकी. दरअसल, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. सोशल मीडिया पर पनपे प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए काॅलेज की छात्रा घर से तो निकल गई, लेकिन परिवार वालों को सही बात नहीं बता कर अपने अपहरण की सूचना दे दी. इस कारण मां-बाप परेशान होते रहे और वह प्रेमी के साथ पंजाब चली गई.

ये भी पढ़ें : पटना: किसी ने नहीं किया था अपहरण, प्रेमी से साथ गई थी नाबालिग, पुलिस ने किया बरामद

एडमिशन कराने की बात बता निकली थी :पटना सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से एक युवती काॅलेज में एडमिशन कराने की बात बता अपने घर से निकली. उसके बाद 24 घंटे से भी ज्यादा देर तक वह वापस नहीं लौटी. फिर खुद के फोन से काॅलकर के परिवार वालों को बताया कि मेरा अपहरण हो गया है. मुझे किसी तरह बचा लो. इस बाबत एक ऑडियो भी वाॅयरल हुआ, जिस पर मीडिया में भी खबरें प्रसारित इसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और अनुसंधान शुरू कर दिया.

" मामले की पड़ताल करते-करते और टावर लोकेशन के आधार पर पंजाब तक पहुंच गई. वहां जाकर पता चला कि युवती ने सोशल मीडिया पर प्यार होने के बाद अपने प्रेमी से मिलकर अपने अपहरण की झूठी खबर परिवार को दी और शादी करने के लिए पंजाब चली गई. युवती ने चंडीगढ़ के पंजाब हाईकोर्ट में परिजन से जान का खतरा बताते हुए अर्जी भी दी. इसके बाद उसे सुरक्षा मुहैया कराया गया. फिर लुधियाना के कोर्ट में बयान दर्ज कर खुद की सहमति से प्रेमी के साथ आने की बात स्वीकारी. इसके बाद उसे सुरक्षित अपने प्रेमी के साथ रहने का निर्देश दे दिया गया".- संदीप सिंह, सिटी एसपी, ईस्ट, पटना

पंजाब जाकर कर ली प्रेमी से शादी : संदीप सिंह ने बताया कि शुरुआती अनुसंधान में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्होंने पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद लगातार पूछताछ और छापेमारी शुरू की. तब जाकर हमलोग पंजाब में अपने प्रेमी के साथ रह रही उस युवती तक पहुंच पाए. उसने अपने परिवार वालों को एक ऑडियो भेजकर अपनी किडनैपिंग की बात बताई थी और यहां प्रेमी के साथ शादी करके रह रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details