बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू गोदकर मार डाला - पटना में बीच सड़क पर हत्या

बिहार के पटना में बीच सड़क पर हत्या से हड़कंप मच गया है. मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एसके पुरी इलाके का है, जहां मामूली विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

पटना में दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू गोदकर हत्या
पटना में दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू गोदकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 4:38 PM IST

पटना में दोस्तों ने ली दोस्त की जान

पटना:राजधानी पटना में युवक की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एसके पुरी इलाके में मौत का तांडव देख लोग दहशत में हैं. बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में तीन-चार लड़कों ने मिलकर एक लड़के को चाकुओं से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

पढ़ें- Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली

पटना में दोस्तों ने ली दोस्त की जान: वहीं मोहल्ले के लोग तमाशा बिन बनकर देखते रहे, हालांकि सूचना मिलने पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस और लॉ एंड आर्डर डीएसपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 21 कृष्णा नगर इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है आपस में झगड़े के बाद युवक को उसके साथ आए दोस्तों ने चाकू से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.

"तीन-चार लड़के आपस में बात कर रहे थे. किसी बात को लेकर बहस हुई और एक लड़के पर सभी ने हमला बोल दिया.चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. मोहल्ले के लोगों के सामने हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था."- आदित्य कुमार, स्थानीय

चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट:बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर कुछ दोस्तों के बीच विवाद हो गया. विवाद में अपने ही दोस्तों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया और बीच सड़क पर उसकी हत्या कर दी. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे के लगभग का बताया जा रहा है. बीच सड़क पर तीन चार लड़के आपस मे बात कर रहे थे. किसी बात को लेकर सभी के बीच अनबन हुई और सभी ने मिलकर एक लड़के पर हमला कर दिया गया.

स्लम बस्ती का रहने वाला था मृतक: दोस्तों ने मिलकर एक के बाद एक युवक पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद खून से लथपथ युवक जमीन में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है, जो बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्लम बस्ती चीना कोठी का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

"हत्या की सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है."- कृष्ण मुरारी सिंह, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details