बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Police Station: बिहार में खोले गए 44 साइबर थाने, जानें कैसे करें शिकायत, महिलाओं को यह सुविधा...

पूरे बिहार में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. साइबर क्राइम की कोई भी समस्या होने पर पीड़ित अपने जिले के थाने में या फिर टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:53 PM IST

पूरे बिहार में 44 साइबर थाने खोले गए.

पटनाः बिहार में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है. साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के लिए बिहार में 44 नए साइबर थाने खोले गए हैं ताकि समय पर पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर सकेगी. बिहार के 38 जिलों के अलावे दो पुलिस जिला और दो रेल जिला में थाने खोले गए हैं, जहां पीड़ित साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए टॉल प्री नंबर जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंःNawada News: नवादा एसपी ने नए साइबर थाने का किया उद्घाटन, कहा- 'क्राइम पर लगेगा लगाम'

बिहार में खोले गए साइबर थाने की विशेषता

पटना साइबर थानाः पटना शहर के बेली रोड स्थित ललित भवन के पास पुरानी एफएसएल बिल्डिंग में साइबर थाना खोला गया है. पटना आईजी राकेश राठी ने इसका उद्घाटन किया है. डीएसपी अनुराधा सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे 4 इंस्पेक्टर, 3 सब इंस्पेक्टर, 3 कॉन्स्टेबल एवं एक प्रोग्रामर और 3 डाटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है. इसी प्रकार बिहार के सभी थानों में तैनाती की जाएगी.

पटना जंक्शन साइबर थानाः शुक्रवार को पटना रेलवे स्टेशन पर साइबर थाना खोला गया. इसका उद्घाटन पटना रेल एसपी अमरितेंदु ठाकुर ने किया. पटना जंक्शन साइबर थाना का संचालन रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल करेंगे. रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार के पहल पर रेल पटना साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है.

वैशाली साइबर थानाःबिहार के वैशाली जिले में भी साइबर थाना खोला गया है. महिला थाना में साइबर थाने का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा और एसपी रविरंजन कुमार ने किया. वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि महनार एसडीपीओ को साइबर थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे एसआई, एएसआई के साथ साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर और पुलिस जवानों भी तैनात किया गया है.

बिहार में खोले गए साइबर थाने की विशेषता

यह भी पढ़ेंःसावधान! वेबसाइट से फिंगर प्रिंट डाउनलोड कर साइबर क्रिमिनल कर रहे लोगों के बैंक खाते साफ

दरभंगा साइबर थानाः लहेरियासराय थाना परिसर में साइबर थाना खोला गया है. इसका उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने की. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी, इमरान अहमद, सदर डीएसपी, अमित कुमार एवं लहेरियासराय थानाध्यक्ष, कुमार कीर्ति सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एवं महिला थाना कर्मीगण मौजूद रहे. बेनीपुर के डीएसपी डॉ कुमार सुमित को इस थाने का प्रभार दिया गया है.

मोतिहारी साइबर थानाः जिला मुख्यालय में महिला थाना के बिल्डिंग में साइबर थाना खोला गया गया है. इसका उद्घाटन एसपी कान्तेश मिश्रा ने किया. एसपी ने बताया कि साइबर थाना का प्रभार मुख्यालय डीएसपी को दिया गया है. उसके साथ एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, दो टेक्नीशियन और एएसआई को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर सदर डीएसपी आईपीएस श्रीराज, मुख्यालय डीएसपी, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

कैमूर में साइबर थानाः कैमूर जिले में भभुआ थाना परिसर में साइबर थाना खोला गया है. कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने इसका उद्घाटन किया है. साइबर थाना का प्रथम थानाध्यक्ष वर्तमान भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार को बनाया गया है. एसपी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं ईमेल आईडी CCpskaimur-bih@nic. in पर शिकायत कर सकते हैं.

रोहतास साइबर थानाः रोहतास में डेहरी एसपी ऑफिस में साइबर थाना खोला गया है. इसका उद्घाटन शाहबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा और एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि साइबर थाने का कार्यक्षेत्र पूरा रोहतास जिला होगा. डीएसपी रेंज के अधिकारी को प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःBanka News : बंगाल से सीखकर बांका में पति-पत्नी चला रहे थे साइबर फ्रॉड गिरोह, जानिए क्या-क्या बरामद हुआ

गोपालगंज साइबर थानाः शहर के नगर थाना परिसर में साइबर थाना का उद्घाटन एसपी स्वर्ण प्रभात ने फीता काट कर किया. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति तत्काल उस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं

साइबर थाने की जरूरत क्यों?:राजधानी पटना के अलावा अन्य सभी जिलों में नए साइबर थाने की शुरुआत की गई है. पटना के साथ-साथ नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा हॉटस्पॉट है. सिर्फ पटना की बात करें तो 8 जून 2023 तक नेशनल साइबर क्राइम के पोर्टल पर 2723 शिकायत दर्ज की गई है. पूरे राज्य में साइबर क्राइम की 13851 शिकायतें आई है. सरकारी आंकरा के अनुसार राज्य में 8 इस साल 8 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पिछले 6 महीने में 2725 मामले सामने आए हैं. इसी लिए साइबर थाने खोले गए हैं.

कैसे करें शिकायतः शिकायतकर्ता साइबर थाने में आकर शिकायत कर सकते हैं. या फिर 1930 पर काल कर या ईमेल के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है. और शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी. बच्चों और महिलाओं के द्वारा ई-मेल से शिकायत पर साइबर थाना के अधिकारी उनके पास जाकर जांच पड़ताल करेंगे. महिला और बच्चों को थाना नहीं बुलाया जाएगा. शिकायत दर्ज करने के बाद समय रहते शिकायत का निष्पादन भी किया जाएगा.

साइबर क्राइम क्या हैःहैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध साइबर क्राइम के अंदर आते हैं. इस तरह की कोई भी समस्या होने पर आप अपने जिले के साइबर थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या फिर 1930 पर कॉल कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details