पटना में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार. पटनाः राजधानी पटना में पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने 24 अगस्त की रात गश्ती के दौरान आईडीएफसी बैंक शाखा की एटीएम से एक संदिग्ध को दबोचा. इसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके बैग में 4 लाख कैश और कई एटीएम कार्ड मिले. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य साइबर ठग को गिरफ्तार किया. चारों नालंदा जिला के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: साइबर फॉड से बचने के लिए करना होगा यह काम, पुलिस कराएगी रुपए वापस..
"डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एटीएम में संदिग्ध स्थिति में एक युवक लगातार विभिन्न डेबिट कार्ड से रुपए निकाल कर बैग में रख रहा था. संदेह होने पर गस्ती टीम की पुलिस ने उसकी तलाशी ली. बैग में 4 लाख कैश सहित कई एटीएम कार्ड मिले. पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का पता बताया, जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया."- काम्या मिश्रा, एएसपी सदर
पुलिस खंगाल रही नेक्ससः एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया की पकड़ में आए शातिर साइबर अपराधियों के पास से 10 लाख नकद, 11 विभिन्न बैंकों के एटीएम और डेबिट कार्ड, दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे बिहार के बाहर के भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. पुलिस फिलहाल इसके पूरे नेक्सस को खंगाला रही है.
बरामद पैसे पीड़ितों को लौटाने की तैयारीः पुलिस ने बताया कि बरामद 10 लाख रुपयों को ठगी के शिकार लोगों को वापस करने की कार्यवाही की जा रही है. बैंक खाते से पैसे के असली मालिकों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा थानों में दर्ज मामलों से भी पीड़ित का पता लगाया जा रहा है. एएसपी सदर ने कहा कि लोगों को खुद भी जागरूक होना होगा तभी साइबर अपराध में कमी आयेगी.