पटना:राजधानी पटना में चोरों के हौसले बुलंद है.चोरों ने पटना के ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मूर्ति पर हाथ साफ कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी हुई मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए है. घटना पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव की है. चोरी की सूचना मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Patna Crime News: मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पटना में करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी: बताया जाता है कि पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव में पिछले कई वर्षों से ठाकुरबाड़ी में अष्टधातु की भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मूर्ति का स्थापना की गई थी. बीते देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी से सभी अष्टधातु की मूर्तियों को चोरी हो गई. सुबह में ठाकुरबाड़ी के पुजारी पुजारी राजेंद्र शर्मा मंदिर का दरवाजा अंदर का खोलते हैं तो दंग रह गये. पुलिस मौके पर पहुंची और ठाकुरबारी से कुछ ही दूरी पर चांदी के मुकुट और कुछ सामान को बरामद किया है.