बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: बिहार में 'भगवान' भी सुरक्षित नहीं, ठाकुरबाड़ी में करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

पटना में अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने से हड़कंप मच गया. चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. चोरों ने पालीगंज में ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की चार मूर्ति चोर लेकर फरार हो गये. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
पटना में करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 10:39 PM IST

पटना:राजधानी पटना में चोरों के हौसले बुलंद है.चोरों ने पटना के ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मूर्ति पर हाथ साफ कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी हुई मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए है. घटना पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव की है. चोरी की सूचना मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Patna Crime News: मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों की मूर्ति चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

पटना में करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति चोरी: बताया जाता है कि पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव में पिछले कई वर्षों से ठाकुरबाड़ी में अष्टधातु की भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का मूर्ति का स्थापना की गई थी. बीते देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी से सभी अष्टधातु की मूर्तियों को चोरी हो गई. सुबह में ठाकुरबाड़ी के पुजारी पुजारी राजेंद्र शर्मा मंदिर का दरवाजा अंदर का खोलते हैं तो दंग रह गये. पुलिस मौके पर पहुंची और ठाकुरबारी से कुछ ही दूरी पर चांदी के मुकुट और कुछ सामान को बरामद किया है.

"मंदिर का मुख्य द्वार को खोल तो देखा कि अंदर स्थापित किए गए अष्टधातु की चार मूर्तियां गायब थी. जिसमें भगवान राम, माता, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी शामिल हैं. सूचना गांव के लोगों को दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है. फिलहाल इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत की गई है."-राजेंद्र शर्मा, ठाकुरबाड़ी के पुजारी

"मौरी गांव के ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हुई है. ठाकुरबाड़ी के पुजारी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है. फिलहाल ठाकुरबाड़ी से कुछ दूरी पर कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं उसकी भी जांच की जारी है."-संजय कुमार थानाध्यक्ष, पियरपुरा थाना

"मौरी गांव पिछले कई वर्षों से नक्सल प्रभावित इलाका रहा और नक्सली क्षेत्र होते हुए भी मंदिर में इस तरह की घटना नहीं हुई, लेकिन अब नक्सल क्षेत्र पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और शांति का माहौल है. अब इस शांति के माहौल में पिछले 1960 से स्थापना किए गए ठाकुरबाड़ी में अष्टधातु की चार मूर्तियां भगवान की चोरी हो गई है."-राधेश्याम शर्मा, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details