पटनाःबिहार के पटना में स्मैक की तस्करी का मामला सामने आया है. दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात बिस्कुट फैक्ट्री रोड व नासरीगंज प्राचीन मंदिर के पास छापेमारी कर 29 पाउच स्मैक के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
29 पाउच स्मैक के साथ 4 गिरफ्तारः इस कार्रवाई की जानकारी थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने दी. बताया कि नासरीगंज प्राचीन मंदिर व बिस्कूट फैक्ट्री रोड में स्मैक बिक्री करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों जगह से 29 पाउच स्मैक के साथ तस्कर पंकज कुमार व कमलेश कुमार प्राचीन मंदिर निवासी व सन्नी कुमार व चंदन कुमार बिस्कूट फैक्ट्री रोड निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
"स्मैक बिक्री की सूचना मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी कर 29 पाउस स्मैक बरामद किया गया है. चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ कर जेल भेजा गया है."-सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर
सूखे नशे की लत में युवा लोगः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. राजधानी पटना सहित बिहार में सूखे नशे की लत लोगों को लग रही है. खासकर युवा वर्ग इसमें ज्यादा सम्मिलत नजर आते हैं. दानापुर में भी यंग लड़को में सूखा नशा ( नशीला पदार्थ ) से बर्बाद हो रहे हैं. रविवार को दानापुर पुलिस के द्वारा चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, उसमें चारो युवा हैं. इससे पहले भी पटना में स्मैक मामले में कार्रवाई हो चुकी है. इसके बाद भी तस्करी नहीं थम रहा है.
यह भी पढ़ेंःपटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 534 ग्राम स्मैक के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार