पटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से लूट. पटना: राजधानी पटना में बैंक से पैसे निकालकर जा रहे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से छिनतई की घटना हुई है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में राजा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से कंस्ट्रक्शन कंपनी का अकाउंटेंट 5 लाख रुपये की निकासी कर निकला था. वहां पहले से घात लगाये नकाबपोश अपराधी पैसे का थैला छीन कर फरार हो गए. कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मी स्कूटी से कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ नहीं पाया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: पटना में 3 कैदियों ने पुलिस को लगाया झंडू बाम.. फिर हुए फरार
पुलिस कर रही जांचः अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने इसकी सूचना शास्त्री नगर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मुखबिर को भी अलर्ट किया गया है. दिन दहाड़े पॉश इलाके में लूट के घटना से लोगों में दहशत है.
"आईजीआईएमएस के पास 5 लाख रुपये की लूट होने की सूचना मिली है. जिस पर हम लोग यहां पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में लगे हैं. रुपये पिस्टल सटाकर छीन गया है या कैसे छीना गया यह अभी जांच का विषय है. जांच की जा रही है"- संजीव रजक, सब इंस्पेक्टर, शास्त्री नगर थाना
कैसे हुई लूटः कंस्ट्रक्शन कंपनी के पीड़ित कर्मी ने बताया कि पैसे निकालने के बाद जैसे ही वह स्कूटी पर सवार हुआ वैसे ही नकाबपोश अपराधी बाइक से आए और मेरे हाथ से पैसे का थैला छीनकर फरार हो गए. कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने बताया कि कंपनी के काम के लिए रोजाना लेबर मजदूर को देने के लिए बैंक से पैसे की निकासी की जाती है. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है. कंपनी के मालिक ने कहा कि उनके कर्मी को पीछे से हथियार जैसा कुछ भी सटाने के बाद उनसे बैग छीना गया है.