बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना के राजीव नगर इलाक में देह व्यापार का भंडाफोड़, एक नाबालिग समेत 5 कपल पकड़ाए - ETV BHARAT BIHAR

पटना के नेपाली नगर के एक निजी मकान में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. जहां होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने मौके से एक नाबालिग समेत 5 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस बात की सूचना एक नाबालिग लड़की ने थाने में लिखित आवेदन देकर दी थी.

Prostitution in Patna
पटना के राजीव नगर इलाक में देह व्यापार का भंडाफोड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 8:12 PM IST

पटना: बिहार में देह व्यापारका धंधा एक बार फिर से फलने-फूलने लगा है. आए दिन किसी ना किसी जिले से इससे जुड़ा मामला सामने आते ही रहता है. कुछ महीने पहले ही राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास से जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त तीन महिलाओं को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जहां से एक नाबालिग बच्ची को भी पकड़ा गया था, जिसे शेल्टर होम भेज दिया गया था. ऐसा ही एक मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां नेपाली नगर के एक निजी मकान में होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां छापेमारी कर एक नाबालिग समेत 5 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े- Patna Crime News: राजधानी में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत एक नाबालिग को किया गिरफ्तार

कई दिनों से लग रहा था जमावड़ा:दरअसल, पूरा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर का है. जहां के एक होटल में लगभग 20 कमरे हैं. जिसमें अवैध रूप से लोगों को किराए पर घंटे के हिसाब से कमरा मुहैया कराए जाने की बात प्रकाश में आई. यहां काफी दिनों से युवक और युक्तियां का जमावड़ा लगा रहता था. इस होटल में अवैध तरीके से लड़के-लड़कियों को रूम मुहैया कराया जाता था और घंटे के हिसाब से पैसा वसूला जाता था. वहीं पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान रजिस्टर में किसी का नाम नहीं मिला है.

4 बालिग और एक नाबालिग कपल मिले:इस मामले की जानकारी देते हुए राजीव नगर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि लगातार नेपाली नगर के महावीर कालोनी से इस बात की सूचना मिल रही थी. वहीं शुक्रवार को मिली सूचना पर राजीव नगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां उस मकान से 4 कपल ,1 नाबालिग लड़का-लड़की सहित होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया गया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसे नाबालिग लड़का ब्लैक मेल कर होटल के कमरे में डरा धमका कर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश कर रहा था.

''होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की ज रही है. होटल का मालिक फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने नाबालिग द्वारा दिए बयान पर नाबालिग लड़के पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है." - रमन कुमार, राजीव नगर थानाध्यक्ष.

ABOUT THE AUTHOR

...view details