बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: हनुमान मंदिर परिसर से रंगेहाथ धराए चेन स्नैचर, महिला ने चेन छीनकर भागते हुए धरा - पटना में चेन स्नैचिंग

पटना में हनुमान मंदिर परिसर से पुलिस ने पांच चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को ज्यादा भीड़ का फायदा उठाकर चेन उड़ाने वाला गिरोह यहां सक्रिय रहता है. इसी कड़ी में एक महिला ने एक बदमाश को उसके बच्चे के गले से लाॅकेट उड़ाते रंगे हाथ पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 11:07 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. इसका फायदा उठाकर चोर बच्चों के गर्दन से लॉकेट काट लेते हैं. वहीं महिलाओं के गले से भी चेन और मोबाइल भी गायब कर देते हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद से आई महिला सोनी कुमारी के बच्चे का लॉकेट एक अज्ञात चोर ने काट लिया. इसके बाद सोनी कुमारी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. उसके बाद उसे कोतवाली थाना लाया गया. उसके पास दो लॉकेट, ब्लेड और 500 रुपया बरामद किया.

ये भी पढ़ें: पटना में नशे की लत ने बनाया स्नैचर, 18 अगस्त को युवक को मारी थी गोली

बच्चे का लौकेट काटकर भाग रहा था चोर: कोतवाली थाने के पुलिस ने चार शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया. मंगलवार के दिन पुलिस सिविल में वहां गश्त लगाती है और उसी कड़ी में चार शातिर चोरों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी पटना सिटी और रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो मंगलवार के दिन बढ़ती भीड़ में चोरी की घटना को अंजाम देने पटना जंक्शन पहुंचते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देकर फिर फरार हो जाते थे.

मंदिर में सिविल ड्रेस में रहती है पुलिस: कोतवाली थाने की पुलिस ने सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता सोनी कुमारी ने बताया कि वह जहानाबाद के बवाना गांव से यहां पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने आई थी. उसी दौरान चोर ने उनके बच्चे का लॉकेट काट लिया. हालांकि समय रहते हैं सोनी कुमारी की नजर उस चोर पर पड़ गई और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया. इसके बाद वहां मौजूद कोतवाली थाने की पुलिस के हवाले किया गया.

"भीड़ को देखते हुए मंगलवार को सिविल ड्रेस में पुलिस प्रतिनियुक्त किए जाते हैं. इन लोगों की चोरों पर पैनी निगाह होती है और जैसे ही कोई घटना होता है. तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. उसी कड़ी में 5 स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया है" -संजीत कुमार, थानाध्यक्ष, कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details