पटना:राजधानी पटना केदानापुर में जमीन विवादको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबीघा की है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग की नौतब आ गई. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है.
जमीन विवाद को लेकर फायरिंग:घटना के संबंध में जख्मी राकेश चंद्र सिन्हा के पुत्र मोहित कुमार उर्फ मिक्की ने बताया की एक साल से देवेंद्र सिंह के जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा था. जिसके लेकर उसके पास कोर्ट के द्वारा कई नोटिस भेजा जा चुका है. बुधवार के देवेंद्र सिंह के पुत्र के द्वारा विवादित साढ़े पांच कठ्ठा जमीन पर मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था. जिसको लेकर घायल पक्षों ने विरोध किया.
पुलिस ने दो नाली बंदूक बरामद की: विरोध को देखते हुए देवेंद्र का पुत्र हथियार के साथ अपने आधे दर्जन लोग को लेकर पहुंचे और गोलीबारी करने लगे. इस गोलीबार में राकेश चंद्र सिन्हा और धर्म देवी को जा लगी. वहीं एक गोली मेरी मां के हाथ की अंगुली को छूकर निकल गई। वही घटना की सूचना पाकर दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर गिरी दो नाली बंदूक को अपने कब्जे में ले छानबीन में जुट गई है.