पटनाः बिहार के पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. गंभीर रूप से घायलों इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पटना में फायरिंग, तीन को मारी गोलीः शहर में अंधाधुंध गोलीबारी से इलाका सहम उठा है. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पोल्शन रोड का बताया जा रहा है. घायलों की पहचान कामेश्वर राय, बेटा विकाश और उसका दोस्त दीपक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एक श्राद्ध क्रम में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.
भोज में चली गोलीः बताया जा रहा है कि नकटा दियारा इलाके में कामेश्वर राय के पिता का निधन हो गया था. इसी को लेकर उनके यहां श्राद्ध का भोज हो रहा था. इस दौरान पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से किसी बात को लेकर नोकझोंक की. इसके बाद गोलीबारी करने लगे. कामेश्वर राय के बांह, बेटा विकाश के सीने और दोस्त दीपक के पैर में गोली लगी है. तीनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
गोलीबारी से भगदड़ः गोलीबारी होते ही भोज में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को पीएमचीएच में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार दर्जनो राऊंड गोलियां चली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद की है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया गया है.
यह भी पढ़ेंः रंगदारी के आरोप पर पैक्स अध्यक्ष की सफाई, 'जमीन के लिए मैंने दिया था पैसा, इसी को लेकर है विवाद'