पटना:राजधानी पटना में आए दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं जहां एक तरफ मुहर्रम को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. वहीं दूसरी तरफ कदम कुआं थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई है. दो बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिस वजह से घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें- Patna Murder: फिर गोलियों की आवाज से दहला पटना, शख्स की गोली मारकर हत्या, शव के कमर से मिला पिस्तौल
अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली: स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस पहुंचकर मामले की प्रारंभिक जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. पीएमसीएच में पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.
काजीपुर मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग: बता दें मामला राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर 1 का है. जहां अंधाधुंध फायरिंग की और 2 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से घायल राजू गोप को पीएमसीएच मैं अत्यधिक खून बह जाने से मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पानी का व्यवसाय करने वाला राजू बोना उर्फ राजू यादव का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. राजू की स्थिति भी गंभीर है.
दो लोगों से चल रही थी लड़ाई: पुलिस ने बताया है कि राजू गोप शराब की तस्करी के आरोप में दो बार कदमकुआं थाने से जेल भी जा चुका है. हालांकि राजू की मां ने पुलिस के सामने बताया है कि 2 लोगों से कई दिनों से मेरे बेटे का लड़ाई चल रहा था. उन्हीं लोगों ने गोली मारी है. राजू बौना और राजू गोप दोनों घर के अगल-बगल ही थे. रात 8 से 9 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर राजू के घर आ गया था.
गोलीबारी में एक युवक की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो राजू को अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. तभी दो बाइक सवार अपराधी काले रंग के बाइक से पहुंचते हैं और उसके पेट, सिर और छाती में 4 से 5 गोली मारी. जिसमें राजू बुरी तरह घायल हो गया. यह देख उसका दोस्त राजू बौना दौड़ कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगा. उसी दौरान अपराधियों ने खदेड़ कर राजू बौना को भी गोली मार दी. गोली लगने से राजू गोप की मौत हो गई. जबकि राजू बौना की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए आराम से निकल गए.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी: आशंका है कि गोलीबारी की घटना शराब के धंधे को लेकर हुई है. वहीं अगर हम बात करें तो काजीपुर मोहल्ले के आसपास धड़ल्ले से शराब का कारोबार फलता फूलता है. हाल के दिनों में ही कदम कुआं थाना क्षेत्र के नागा बाबा ठाकुर बारी रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मारी थी. जिसकी मौत मौके पर हो गई थी. अभी पुलिस उसे सुलझा नहीं पाई तब तक शनिवार की देर रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला और दो युवकों को गोली से भून दिया.
"राजू बौना पानी का कारोबार करता था और राजू गुप्ता दोस्त था. दोनों आस-पास में ही रहते भी थे. जब राजू गोप को गोली लगी तो दोस्त उसे बचाने पहुंचा. इस दौरान अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. राजू शराब का धंधा करता था और पहले जेल भी जा चुका है. मेरे भाई को पेट में गोली लगी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है."- संतोष यादव, राजू बौना का भाई
"2 लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरा पीएमसीएच में इलाज रत है."- सब इंस्पेक्टर, कदमकुआं थाना