बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में जमीन विवाद में दर्जनों राउंड चली गोलियां, घटनास्थल से खोखा बरामद - firing in patna

Patna Land Dispute: पटना में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में जमीन विवाद में फायरिंग
पटना में जमीन विवाद में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 10:48 AM IST

पटना:राजधानी पटना में जमीन विवाद में फायरिंगकी गई. घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में शनिवार की दोपहर गोलियों की तड़-तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. अचानक गोलीबारी की सूचना से पूरे गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. वहीं लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना गौरीचक थाना और डायल 112 नंबर को दी.

पटना में गोलीबारी: घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना और डायल 112 के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जनकपुर गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस अधिकारी का बयान: घटना को लेकर सदर एएसपी स्वीटी शेरावत ने बताया कि जनकपुर गांव का रहना वाला सुरेश प्रसाद और उसका गोतिया परमानंद राय, स्वामी राय, सुशील राय, वकील राय के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. शनिवार को दोनों पक्षों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट कर फायरिंग की गई. फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.

घटना से ग्रामीणों में दहशत:इधर इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई है. वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन भी दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

"दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई, जिसके बाद फायरिंग भी की गई. दोनों पक्षों का मामला पहले से व्यवहार न्यायालय में लंबित है. पुलिस आरोपियों की छापामारी में जुट गई है."- स्वीटी शेरावत, सदर एएसपी

पढ़ें:बगहा अस्पताल बना रणक्षेत्र, इलाज कराने आए दो पक्षों में जमकर मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details