पटना:राजधानी पटना में जमीन विवाद में फायरिंगकी गई. घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में शनिवार की दोपहर गोलियों की तड़-तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. अचानक गोलीबारी की सूचना से पूरे गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. वहीं लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना गौरीचक थाना और डायल 112 नंबर को दी.
पटना में गोलीबारी: घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना और डायल 112 के साथ भारी संख्या में पुलिस बल जनकपुर गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी का बयान: घटना को लेकर सदर एएसपी स्वीटी शेरावत ने बताया कि जनकपुर गांव का रहना वाला सुरेश प्रसाद और उसका गोतिया परमानंद राय, स्वामी राय, सुशील राय, वकील राय के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. शनिवार को दोनों पक्षों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट कर फायरिंग की गई. फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.