नवादाः बिहार के नवादा में फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. रविवार की देर रात भगवानपुर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकरीबरावां पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
घर से उठाकर मारी गोलीः एसडीपीओ ने बताया कि भगवानपुर गांव में देर रात कुढेता के रंजीत सिन्ह के पुत्र मनीष सिंह अपने एक साथी नीतीश कुमार को एक झोपड़ी से उठाकर उसके कंधे में गोली मार दी. नीतीश कुमार बुरी तरह घायल हो गया था. घटना के बाद एसपी अंब्रिश राहुल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ पकरीबरावां, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर पकरीबरावां, थानाध्यक्ष पकरीबरावां सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया.
लेनदेन के विवाद में गोलीबारीः त्वरित छापेमारी करते हुए मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आपस मे मित्र है. एक साथ मिलकर मजदूर को ईंट-भट्ठा भेजने का काम करता था. दोनो में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा.
"गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप हुई है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 4 कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है."-महेश चौधरी, एसडीपीओ
ससुराल में रहता है आरोपी युवकः बताया जा रहा है की आरोपी मनीष सिंह कुढेता गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद वह भगवानपुर में ही अपने ससुराल में रहा करता था. इसी बीच उसे गांव के कुछ लोगों के साथ दोस्ती हो गई. यहीं से अपना व्यापार करता था. इसी बीच दोनों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.