बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing in Patna : दो शराब माफियाओं को अपराधियों ने गोलियों से भूना - पटना में शराब माफिया को मारी गोली

पटना में फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इसबार कदमकुआं थाना इलाके में दो शराफ माफियाओं को निशाना बनाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Firing in Kadamkuan Etv Bharat
Firing in Kadamkuan Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 11:09 PM IST

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. शाम ढ़लते ही अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में गोलीबारी की है. गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - Patna Murder: फिर गोलियों की आवाज से दहला पटना, शख्स की गोली मारकर हत्या, शव के कमर से मिला पिस्तौल

पटना में दो लोगों को मारी गोली :बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में कई राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में राजू यादव और बौनी यादव घायल हो गए. राजू यादव को तीन गोली लगी है. दो गोली सीने में लगी है जबकि एक गोली पेट में लगी हैं. वहीं बौनी यादव को पैर में गोली मारी गयी है.

जांच में जुटी पुलिस :घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने पर कदमकुआं थानाध्यक्ष एवं टाउन डीएसपी मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की जा रही है. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

पटना में शराब माफियाओं पर हमला :स्थानीय लोगों का कहना है कि गोलीबारी में घायल राजू यादव और बौनी यादव शराब माफिया हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर पहलु को खंगालने में जुटी हुई है.

पहले भी हो चुकी है गोलीबारी :बता दें कि आए दिन राजधानी पटना में गोलीबारी होती ही रहती है. कदमकुआं क्षेत्र में इससे पहले भी गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ उत्पन्न होगा? कब इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details