पटना:बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर खेदलपुरा गांव के समीप बुधवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों का दो खोखा बरामद किया है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: दुकान में बैठे शख्स को बदमाशों ने गोलियों से भूना, भतीजे की हत्या का गवाह था मृतक
"खेदलपुरा गांव में एक किराना दुकान पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है."- डॉ अनू कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष