बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Patna: मनेर में किसान की चाकू गोदकर हत्या, जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम - पटना में किसान की हत्या

मनेर में जमीन विवाद में किसान की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मनेर में किसान की हत्या
मनेर में किसान की हत्या

By

Published : Jul 12, 2023, 9:46 AM IST

पटना:प्रदेश में इन दिनों जमीन विवाद को लेकर आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 25 का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई. जिसमें एककिसान की चाकू गोदकर हत्याकर दी गई.

ये भी पढ़ें- सुपौल में 13 धूर जमीन के विवाद में गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल

जमीन विवाद में किसान की हत्या:मृतक किसान की पहचान राजकुमार राय के रूप में बताई जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर हत्या होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

"मंगलवार की शाम ससुर राजकुमार अपने खेत में फसल को तोड़ने गए थे. तभी गांव के ही मन्नू राय के दो पुत्र धारदार हथियार से आए और ताबड़तोड़ उनके ऊपर फसली और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें राजकुमार राय बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया."- अंशु देवी, मृतक की बहू

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: 2 लोगों का विवाद गांव के ही एक अवैध भूमि पर कब्जे को लेकर है. मृतक के परिजन इस बात से आक्रोशित हैं कि बार-बार सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका नतीजा यह हुआ कि आज एक की हत्या कर दी गई. अगर सही समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो आज यह घटना नहीं होती. पुलिस प्रशासन भी केवल मुख दर्शक के रूप में बैठी रहती है.

"थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकू बाजी हुई. जिसमें एक किसान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दो आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस हत्या के मामले में कुछ अभियुक्त अभी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है."- राजीव रंजन, मनेर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details