पटना: बिहार में पुलिस मुख्यालय अपने पुलिसकर्मियों के विकास एवं कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अभी हाल ही के दिनों में ही कुल 9478 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. वहीं, अब लंबित पार पुलिसकर्मियों के मामले और शहीद हो चुके पुलिसकर्मियों के परिजन को मदद करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बनाया गया है, जो शहीद पुलिसकर्मी को मिलने वाले लाभों को दिलाने में सहयोग करेंगे.
इसे भी पढ़े- मानव तस्करों के चंगुल से 750 महिलाएं कराई गई मुक्त, 1915 आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस महानिरीक्षक होंगे समिति के अध्यक्ष: वहीं इस समिति में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण तथा सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस को शामिल किया गया है. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
पुलिस सैलरी पैकेज का मिलेगा लाभ:बता दें कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को उनकी सेवा अवधि में मृत्यु अथवा अन्य किसी घटना से मृत्यु होने पर पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ मिलने की योजना है. जिसे दिलाने के लिए इस समिति गठन किया गया है. इसमे सभी जिलों पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के सभी वाहिनियों को इसका प्रभार दिया गया है. इन्हीं लोगों के द्वारा जिले में परिजनों को लाभ दिलाने का एवं उनका सहयोग करने का जिम्मा रहेगा. आमतौर पर देखा जाता है कि किसी कारण वश नौकरी के दौरान पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिजनों को दर-दर की ठोकरे खानी पड़ती हैं. जिसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है.
समिति का गठन: इस संबंध में एडीजी मुख्यालय जितेन सिंह गंगवार ने बताया कि नौकरी के दौरान किसी तरह की घटना में शहीद हो जाने के बाद परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक समिति का गठन किया गया है. इसका जिम्मा सभी जिले के पुलिस उपाधीक्षक को दिया गया है. वे शहीद के परिजनों को सभी लाभ दिलवाने में सहायता करेंगे.
समय पर मिले लाभ:इस दौरान पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह निर्देश भी दिया गया है कि समय पर उनको यह लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए बैंक की तरफ से भी एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है. क्योंकि सभी पुलिसकर्मियों का खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है इसको देखते हुए यह नियुक्ति की गई है.