पटना:राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीतलाब थानाक्षेत्र के सैदाबाद गांव में अवैध रूप से चल रहेनकली शराब की फैक्ट्री का खुलासाकिया है. पुलिस ने मौके से दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली शराब की खेप को भी जब्त किया है.
शराब फैक्ट्री का खुलासा: पूरे मामले पर रानीतलाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सैदाबाद के पोखर के पास राजू गोप के द्वारा नकली शराब बनाया जा रहा है. नए साल को लेकर जश्न की तैयारी की गई है. सूचना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस की टीम सैदाबाद गांव में छापेमारी करने पहुंची. जहां छापेमारी के दौरान दो युवक करकटनुमा मकान से भाग रहे थे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.
पुलिस कर रही पूछताछ:दोनों युवकों की पहचान निर्भय कुमार और नंदन कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल की गिरफ्तार दोनों युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और शराबबंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह से इलाके में सख्त है.