पटना: बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान शहर भर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में बाइकर्स गैंग भी काफी उत्पात मचाते है. वहीं अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. लेकिन इस बार पटना पुलिस ने पूरी तरीके से कमर कस ली है. पूजा को ध्यान में रखते हुए कई टीमें गठित की गई है जो अपराधियों पर पैनी निगाहें रखेंगी. साथ ही बाइकर्स पर विशेष नजर रखेगी. इस कड़ी में कई जगहों को भी चिन्हित किया गया है.
इसे भी पढ़े- Navaratra 2023 : पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का होगा कुंभकरण
मोबाइल स्नैचिंग में बढ़ोतरी:सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने मीडिया को बताया कि हर साल पटना के डाक बंगला चौराहे पर काफी भीड़ होता है. पटना के विभिन्न क्षेत्र में भी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अपराधी भी भीड़ पर अपनी निगाह रखते हैं. मोबाइल स्नैचिंग से लेकर चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं बाइकर्स भी राजधानी पटना में काफी उत्पात मचाते हैं. इसे लेकर पटना पुलिस के द्वारा आज पटना आईजी के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे. बता दें कि इस बैठक में अपराधियों पर नकल कसने के लिए कई निर्देश दिए गए. वहीं, सिग्नेचर और बाइकर्स गैंग पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया.
''जिले में 230 पूजा पंडाल बने हैं. जहां सभी जगह पर पुलिस बल प्रतिनिधित्व किया गया है. साथ-साथ जो संवेदनशील जगह है उन जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. वहीं पूजा पंडाल में भी कैमरे लगाए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का काम किया जाएगा. पटना के मरीन ड्राइव, पीएमसीएच और दीदारगंज जैसी जगहों पर विशेष बल तैनात किए जाएंगे.''- सेंट्रल वैभव शर्मा, सिटी एसपी