बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Constable Exam Paper Leak मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज की एक और प्राथमिकी, 'सोशल मीडिया' आरोपी - सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक सोशल मीडिया पर केस

EOU files FIR on social media: सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा की जा रही है. इस मामले में आए दिन कोई ना कोई नया मोड़ आ रहा है. अब ईओयू ने एक नयी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रिय ग्रुप के एडमिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पढ़ें, विस्तार से.

Constable Exam Paper Leak
Constable Exam Paper Leak

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 8:34 PM IST

पटना: बिहार में पिछले महीने 1 अक्टूबर को केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा ली गयी थी. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित रूप से लीक हो गया था. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कई इलेक्टॉनिक्स उपकरण भी बरामद किए गए थे. बिहार के विभिन्न जिलों में 70 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई थी. अब आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक्टिव ग्रुप पर एफआईआर दर्ज की है.


आर्थिक अपराध इकाई कर रही जांचः सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई ने इस नयी FIR में आधा दर्जन से अधिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक और अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. लगातार आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच करती नजर आ रही है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा था कि जो कोई भी हो इस मामले में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

परीक्षा रद्द कर दी गयी थी: बता दें कि 1 अक्टूबर 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा की होनी थी. 1 अक्टूबर को परीक्षा से 2 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने लगा था. परीक्षा में नकल करते कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. साथ ही साथ 7 और 15 अक्टूबर को होनी वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा था. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details