बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रिंटिंग प्रेस में पटना पुलिस का छापा, लाखों रुपये की नकली किताबें जब्त - पटना में प्रिंटिंग प्रेस

Duplicate Book Recovered In Patna: राजधानी पटना में डुप्लीकेट किताब छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस का भंडाफोड़ हुआ है. यहां से पुलिस ने लाखों के भारती भवन की डुप्लीकेट किताब को जब्त किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 2:00 PM IST

पटना में डुप्लीकेट किताब जब्त

पटना:राजधानी पटना के कदम कुआं में प्रिंटिंग प्रेस की आर में भारती भवन की डुप्लीकेट किताब छपाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यहां से बिना लाइसेंस के भारतीय भवन की किताब छाप कर मार्केट में बेची जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर भारती भवन के स्टाफ एवं कदम कुआं थाने की पुलिस ने छापेमारी की है. यहां से लाखों रुपये के नकली किताब बरामद किए गए हैं. यह कारोबार कदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 में किया जा रहा था और यह कई सालों से चल रहा था.

लाखों की डुप्लीकेट किताब बरामद: बता दें कि भारती भवन के किताब छापने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है लेकिन बिना लाइसेंस के ही किताब छापी जा रही थी और मार्केट में बेचने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना भारती भवन को मिली जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए भारती भवन के स्टाफ के द्वारा छापेमारी की गई. जहां से काफी मात्रा में डुप्लीकेट भारती भवन की किताब स्टीकर के साथ बरामद किए गए हैं. यहां कक्षा 4, 5 और 6 की किताबें ज्यादातर छापी जा रही थी और बिहार झारखंड के कई जगहों पर बेची जा रही थी.

प्रिंटिंग प्रेस की आर डुप्लीकेट किताब का कारोबार: वहीं मौके पर भारती भवन के अधिकारी और कदम कुआं थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. भारती भवन के अधिकारी फरमान का कहना है कि "गुप्त सूचना मिली थी कि भारती भवन के डुप्लीकेट किताबों को छापा जा रहा है, जिसे लेकर छापेमारी की गई. यहां से भारी मात्रा में डुप्लीकेट किताब बरामद किया गया है. यहां प्रिंटिंग प्रेस की आर में यह डुप्लीकेट किताब का कारोबार किया जा रहा था."

पढ़ें-पटना: प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में छापेमारी, 9 करोड़ रुपये की डुप्लीकेट किताब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details