पटनाः बिहार के पटना में सरेआम अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय बाजार का है, जहां कुछ हथियारबंद अपराधियों ने एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात
दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्याःदवा व्यवसायी की पहचान पटना जिले के नेउरा थानाक्षेत्र के जमुनीपुर बेला निवासी डॉ. संजीव कुमार का पुत्र गोरख कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर थाना और आस-पास के थाने की पुलिस मौका-ए- वारदात पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है.
जमीन का कारोबार भी करते थे गोरखःजानकारी के अनुसार मृतक गोरख कुमार अपनी मनेर सराय बाजार स्थित दवा दुकान चलाया करता था, इसके अलावा जमीन से संबंधित कारोबार भी किया करता था. बुधवार की सुबह जब वह दवा दुकान पहुंचा तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोरख कुमार को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली लगने से गोरख कुमार घायल होकर वहीं गिर गए.
मौत के बाद परिवार में कोहरामः फायरिंग की आवाज सुनकर जब लोग घटनास्थल पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे, स्थानीय लोगों ने घायल गोरख कुमार को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. हालांकि हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी हुई है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, इस संबंध मनेर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के सराय बाजार के पंचमुहानी के पास एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान हो चुकी है, साथ ही शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टि में मामला जमीन से संबंधित लग रहा है, लेकिन अभी तक परिवार की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं आया है.
"दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई है. आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधी की पहचान हो सके. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा"-मुमताज अंसारी, प्रभारी थानाध्यक्ष, मन