पटना: बिहार की राजधानी पटना में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हत्यारोपी पर बाईपास थाना क्षेत्र में सितंबर 2022 में दोहरी हत्या का आरोप था. गिरफ्तार आरोपी की पहचन संदीप कुमार उर्फ सेठिया उर्फ बड़े सरकार के रूप में की गई है. सेठिया के अलावा पुलिस ने उसके तीन अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है. सभी को अगमकुआं थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: 14 वर्षों से था फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पटना पुलिस चला रही विशेष अभियान
पटना में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार : पूर्वी सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि सेठिया पिछले एक साल से डबल मर्डर में फरार चल रहा था. उसे अगमकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपराध की योजना बना रहा था. इस बात की गुप्त सूचना मिलते ही स्पेशल टीम ने वहां छापा मारा और सभी को गिरफ्तार कर लिया. सेठिया के अलावा गिरफ्तार तीन बदमाशों में युधिष्ठिर महतो उर्फ जस्टिस, सोनू कुमार और राहुल कुमार उर्फ छोटू शामिल है.
"पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है, जो फरार चल रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ही बनाई गई है. इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं".- संदीप सिंह, एसपी, सिटी पूर्वी
गिरफ्तार अपराधियों के पास मिले हथियार : संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, 2 मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है. संदीप कुमार उर्फ सेठिया ने पूछताछ में बताया कि 2022 में सौरभ अभिनंदन को इसने वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मार दिया था.