पटना:बुधवार को राजधानी पटना में दो गुटों में विवादके बाद गया जिले के डोभी में कार्यरत कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट हुई है. इसको लेकर रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें तनुज यादव और नयन यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. ये दोनों खुद को एक बड़े राजनेता का रिश्तेदार बता रहे थे. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
गया के कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला: बताया जाता है कि देर रात रूपसपुर थाना अंतर्गत गोला रोड के पास दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. जहां मौजूद डोभी के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी. आरोप तनुज यादव और नयन यादव पर लगा है. घायल अधिकारी के परिजनों के मुताबकि तनुज के पिता नागेंद्र राय एक बड़े सियासी दल के नेता है.
'अपने दादा के नाम का धमकी दे रहा था':पीड़ित के परिजन विजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोप तनुज लगातार एक बड़े राजनेता का नाम ले रहा था. जब अरविंद सिंह ने मारपीट का विरोध किया था, उसने धमकाते हुए कहा, 'कुछ नहीं उखाड़ पाओगे.' कार्यपालक पदाधिकारी की बाईं आंख में गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.
"नागेंद्र यादव के बेटे तनुज यादव ने मारपीट की है. पीटते वक्त बार-बार बोल रहा था कि उसके बाबा (दादा) बड़े नेता हैं. जो उखाड़ना है, उखाड़ लो. हमले में अरविंद सिंह की आंख डैमेज हो गई है. हमलोग लिखित शिकायत करेंगे."- विजय कुमार सिंह, घायल के परिजन
क्या बोले एएसपी?:दानापुर एससपी अभिनव धीमान ने बताया है कि देर रात गोला ड्यूटी स्थित दो गुटों में मारपीट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. घायल व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गया जिले के डोभी में कार्यपालक प्राधिकारी हैं. वह अपने किसी मित्र से मिलने गोला रोड गए थे. जहां किसी बात को लेकर उनसे मारपीट शुरू हो गई. उनकी बाएं आंख में चोट लगी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.