पटनाः बिहार के पटना में युवक का शव बरामद (Youth Died In Patna) किया गया है. घटना जिले के दानापुर में रेलवे के डीआरडीओ ऑफिस के बगल की है, जहां आरओबी के नीचे से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की लाश को देखने के लिए आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक युवक की पहचान बड़ी बदलपुरा खगौल निवासी उमेश सिंह व कुसुम देवी की का पुत्र 19 वर्षीय गोपाल के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंःSitamarhi Crime News: युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका, पहचान छुपाने के लिए बिगाड़ा चेहरा
14 जुलाई को घर से निकला थाः मृतक की मां कुसुम देवी ने खगौल थाने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. दिए बयान में कहा कि 14 जुलाई को दिन के 12 बजे कुष्ठ आश्रम का रहने वाला एक लड़का हमारे पुत्र को घर से बुलाकर ले गया था. वह देर रात तक घर पर वापस नहीं लौटा तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. हम लोगों ने अपने पुत्र के बारे में घर के बगल में रहने वाला एक युवक अब्दुल से पूछताछ की.
पड़ोसी ने बताया शव मिलने का पताः उसने महिला से 2 सौ रुपए लेकर इसके बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि मेरा पुत्र गोपाल की लाश रेलवे DRDO ऑफिस के बगल के झाड़ी मे फेंका हुआ है. जब हम लोग अपने परिवार के साथ अब्दुल के बताए हुए जगह पर पहुंचे तो पाया कि मेरा पुत्र गोपाल की लाश उसी जगह पर मिली. मृतक की मां ने बताया कि मेरे पुत्र को उस दिन पहले एक युवक पीट रहा था और बोल रहा था कि तुमने मेरी बकरी चुराने की कोशिश की है. उसने जान से मारने की धमकी दी थी.
गर्दन पर चाकू के निशानः युवक के गर्दन पर कई जगह चाकू मारे हुए थे. उसके शरीर को आग से जलाने की कोशिश की गई है. इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फुल देव चौधरी ने बताया कि मृतक का शव काफी फूला हुआ है. शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इधर, पुलिस का मानना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, बताना मुश्किल है कि मृतक की हत्या कैसे की गई है.
"एक युवक का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हलावे कर दिया गया है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा."-फुल देव चौधरी, खगौल थाना प्रभारी