विक्षिप्त युवक का शव बरामद पटना:राजधानी पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के नगवां गांव के बधार में शनिवार को अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक अर्धविक्षिप्त था और भीख मांगकर अपना पेट भरता था. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी पाकर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेज दिया है.
पढ़ें- Crime News: पूर्णिया में पिता ने खुदवाई कब्र, 40 दिन बाद निकाली बेटे की लाश, जानें क्या है...
पालीगंज में मिला विक्षिप्त युवक का शव: मिली जानकारी के अनुसार विक्षिप्त युवक को कुछ लोगों ने दो-तीन दिन पहले भी इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुचाया था, लेकिन वहां से वह भागकर बधार में आहर किनारे जाकर छिप गया. लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला. शनिवार की सुबह खेत में सोहनी करने आए गांव के लोगों ने आहर के किनारे जब उसे धान के खेत में पड़े पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को मृत पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक की नहीं हो सकी पहचान: वहीं इस संबंध में पालीगंज थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि"पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि एक नगवा बधार में युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू की गई. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. लोगों ने बताया कि यह अर्धविक्षिप्त है, युवक को कोई नहीं जानता है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है और पहचान के लिए शव को शीतगृह में रखा जाएगा."