पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के बेली रोड स्थित रुपशपुर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास पानी भरे गड्ढे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल शव को बाहर निकाल जांच में जुट गई है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई हैं.
रूपसपुर थाना को दी सूचना:मिली जानकारी के अनुसार, रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर के पास पानी भरे गड्ढे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया हैं. वही स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह बाउंड्री के भरे पानी में एक युवक के शव को उपलाते हुए देखा, जिसके बाद इस बात की सूचना रूपसपुर थाना को दी.
शव की पहचान करवाने की कोशिश जारी:सूचना पाकर रूपसपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव पानी से बाहर निकाला और आसपास मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ से शव की पहचान करवाने की कोशिश की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
घटनास्थल पर लगता शराबियों का जमावड़ा:वहीं पुलिस को शव के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले है. शव से कुछ दूर पर टूटे चप्पल और बाउंड्री पर एक गमछा रखा मिला. स्थानीय लोगों की माने तो पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास के इलाके में स्मैक, गंजा, शराब धड़ल्ले से बेची जाती है. जहां पर शव मिला है, वहां भी स्मैकियों और शराबियों का जमावड़ा लगता है.
पास लगा सीसीटीवी निकला खराब: वहीं इस घटना में अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. शव कहा से पानी भरे गड्ढे में फेंका गया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मौके पर पहुंचे रूपसपुर थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह शव के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे है. वहीं घटनास्थल के बगल में मौजूज एक घर में लगे सीसीटीवी को देखने के लिए पुलिस पहुंची तो पता चला की सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब पड़ा है.
"रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर मंदिर के पास से एक शव को बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों से शव को पहचान कारवाई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया से डूबने से मौत लग रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. शव को पहचान स्थापित होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - रणविजय कुमार, रूपसपुर थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़े- शराब के नशे में दो दिन पहले गायब हुआ था युवक, पानी भरे गढ्ढे में मिला शव