बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: सोना-चांदी के सिक्के व मोतियों के माला के साथ तीन चोर गिरफ्तार - पटना क्राइम न्यूज

दानापुर पुलिस ने चोरी के सोना और चांदी के सिक्के, मोती का माला और 50 हजार नकद रुपये के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. दानापुर के कृष्णा विहार कॉलोनी में चोरी करने के बाद बिहारशरीफ में बेच दिया था. पढ़ें, विस्तार से कि कैसे पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया.

Patna Crime News
Patna Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 10:30 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में दो दिन पूर्व गोला रोड के कृष्णा विहार काॅलोनी में चोरी की हुई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का 50 ग्राम सोना, 30 ग्राम चांदी, मोती का माला व 50 हजार नगद रुपये बरामद किया गया है. पुलिस ने बिहारशरीफ में ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी कर सामान बरामद किये हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: एटीएम से पैसे निकालकर धड़ाधड़ बैग में भरे जा रहा था, गश्ती पुलिस ने जांच की तो खुला राज...

ऐसे गिरफ्तार किये गये आरोपीः एएसपी अभिनव धीमन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 13 सिंतबर को गोला रोड के कृष्णा विहार काॅलोनी निवासी कुंदन कुमार ने थाना में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने सीसीटीवी, वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रूपसपुर नहर रेलवे पुल के नीचे निवासी राहुल कुमार व पाटलिपुत्र स्टेशन के नहर पर निवासी मंगल कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राहुल व मंगल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि चोरी का सामान बिहारशरीफ में ज्वेलर्स के यहां बेच दिया है.

पुलिस टीम में ये अधिकारी थे शामिलः एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मंगल कुमार सैदपुर का रहनेवाला है. राहुल कुमार सदरपुर थाना नालदा का रहनेवाला है. वर्तमान में रूपसपुर नहर रेलवे पुल के नीचे व राहुल कुमार पीपलावा थाना धनरूआ थाना पटना को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, पीटीसी चन्द्रमोहन सिंह, सिपाही दिलीप कुमार, सुधांशु कुमार, किसान व राहुल कुमार राय शामिल थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details