पटना: बिहार में चोरों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से आ रहा है. जहां दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार से एक युवक को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवक को दियारा के मसूदपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
दियारा क्षेत्र में की गई छापेमारी:दरअसल, राजधानी पटना स्थित दानापुर के आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इन घटना को देखते हुए दानापुर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. इसी क्रम में दानापुर पुलिस ने बुधवार देर रात शाहपुर थाना के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. जहां दियारा क्षेत्र स्थित पतलापुर पंचायत के मकसूदपुर गांव से एक चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवक की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई.
थाने में दिया था लिखित आवेदन: इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार से एक बाइक की चोरी की गई थी. जिसको लेकर एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन मिलते ही हमने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिसमें एक युवक को बाइक चोरी कर ले जाने का फुटेज सामने आया. इसके बाद चोर को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर चोर और चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया.
"बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिला थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके के मकसूदपुर गांव में चोरी की बाइक रखी हुई है. इसके बाद उक्त जगह पर टीम को भेजकर छापेमारी की गई. जहा से रंजन कुमार नामक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - सम्राट दीपक, दानापुर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- Theft In Banka: बांका में क्लीनिक के सामने खड़ी बाइक अचानक गायब, घटना CCTV में हुई कैद